Realme C3 revealed: कैसा होगा Realme C3
आपको बता दें कि रियल मी दोबारा स्मार्टफोन Realme C3 को 6 फरवरी को लांच किया जाएगा इस फोन में 5000 mah की बैटरी है और 12 MP का कैमरा मिलेगा
रियल मी द्वारा यह कंफर्म कर दिया गया है कि 6 फरवरी को इस फोन को लांच किया जाएगा यह कौन मौजूदा रियल मी की C-सीरीज का हिस्सा है, इससे पहले आपको C1 और C2 पहले ही शामिल कर दिए गए हैं C3 लांच करने के साथ-साथ कंपनी इसके लिए इनविटेशन भी भेज रही है
कैसा होगा Realme C3:
जैसा कि देखने में आया है रियल मी C3 में वाटर ड्राप नोट वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है इसके साथ साथी कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी भी शामिल की है इस स्मार्टफोन को नए युग का एंटरटेनमेंट का सुपर स्टार का टैग दिया गया है सूत्रों से पता लगा है कि इस स्मार्टफोन में 1080p डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है
अधिक जानकारी के लिए आप 6 फरवरी 2020 को दोपहर के समय 12:30 पर इसके लॉन्च को फॉलो कर सकते हैं जिस दिन Realme C3 की सारी जानकारी मिल जाएगी अभी तक इस स्मार्टफोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं उसके लिए हमें अभी इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा